Chhattisgarh Road Accident : आपस में टकराई दो तेज रफ्तार बाइक, मौके पर हुई तीन की मौत, 2 की हालत गंभीर

राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाय गया है। जहां उनका इलाज जारी है।



आपस में टकराई 2 बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजनांदगांव जिले के छुरीया ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम बोईरडिह में हुआ है। यहां दो बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : तेंदुआ गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे कार्यकर्ता और सहायिका

error: Content is protected !!