JanjgirChampa Big News : मिडिल स्कूल परिसर में महिला सफाईकर्मी पर धारदार हथियार से हमला, गम्भीर हालत में अकलतरा अस्पताल में भर्ती, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के अंधियारीपाठ के मिडिल स्कूल परिसर में महिला सफाईकर्मी पूर्णिमा देवांगन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है. गम्भीर रूप से महिला सफाईकर्मी को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. वारदात को अंजाम अज्ञात व्यक्ति ने दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.



दरअसल, अकलतरा के मिडिल स्कूल अंधियारीपाठ में महिला सफाईकर्मी पूर्णिमा देवमग्न, सुबह सफाई के लिए पहुंची थी. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से महिला की हालत गम्भीर है. फिलहाल, पुलिस ने उसे अकलतरा अस्प्ताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

error: Content is protected !!