जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव में खेत के बाड़ी में लगाए किसान की 5HP पंप की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सलखन के चिंतामणि साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने खेत में खेती बाड़ी में सिंचाई के लिए सौर सुजला योजना के तहत सोलर एग्रीकल्चर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाया था. जिसे किसी अज्ञात चोरों के द्वारा 5HP जिसकी कीमत 20 हजार की चोरी कर ली गई है. आस-पास खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला.
मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.