JanjgirChampa RoadBlock FIR : सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, NH-49 पर चक्काजाम करने वाले 10 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ FIR, अकलतरा थाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव में सड़क हादसे में मौत होने के मामले में पुलिस ने NH-49 पर चक्काजाम करने वाले 10 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.पुलिस के मुताबिक, 1 जुलाई की रात अमरताल गांव में वाहन के कुचलने से 45 साल के राजकुमार यादव की मौत हो गई थी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-49 पर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी. चक्काजाम में ट्रक ड्राइवर बलवान बंजारा भी फंसा था. सूचना के बाद जिला प्रशासन के अफसर और पुलिस पहुंची थी और मुआवजा मिलने के 4 घण्टे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ था.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

ट्रक ड्राइवर की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने 10 नामजद अहिल डहरिया, राहुल सोनवानी, ज्ञान दास सूर्यवंशी, कमलकांत डहरिया, कृष्णकुमार यादव, मनीष कुमार यादव, छोटे यादव, लाला यादव, चुट्टी यादव, पूरनचंद लहरे और अन्य लोगों के आईपीसी की धारा 294, 341, 147 के तहत जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!