Kisaan School : किसान स्कूल में उद्यान विभाग ने किया सब्जी बीज, फलदार पौधा और जैविक खाद का वितरण, पोषण बाड़ी योजना के तहत जैविक क़ृषि ग्राम बहेराडीह चयनित

जांजगीर-चाम्पा. जिले में बहेराडीह एक ऐसा गाँव है। जहाँ पर शासन की हरेक योजनाओं का लाभ मिलता है। भले ही इस गाँव को पंचायत का दर्जा अभी तक नहीं मिल पाई है, मगर यहाँ के ग्रामीण जागरूक हैं। पिछले सप्ताह ही यहाँ के किसान स्कूल के कार्यों को देखने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी आई थीं और यहां के नवाचार की सराहना की थी.



पोषण बाड़ी योजना के तहत उद्यान विभाग ने कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में बिहान की महिलाओ कों पोषण बाड़ी योजना के तहत सब्जी बीज, फलदार पौधा और जैविक खाद का निःशुल्क वितरण किया गया है। बलौदा ब्लॉक के शासकीय रोपणी चारपारा के क्षेत्रीय अधिकारी एस एस पैकरा ने बताया कि शासन के निर्देश पर कलेक्टर के मार्गदर्शन पर जैविक क़ृषि ग्राम बहेराडीह के कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में पोषण बाड़ी योजना के अंतर्गत बिहान की महिलाओ कों निःशुल्क सब्जी बीज, फलदार पौधा और जैविक खाद का वितरण किया गया। यह गाँव मॉडल गौठान और पोषण बाड़ी योजना के तहत चिन्हित है। वहीं बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव का गोद ग्राम है।

इस मौके पर उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष रम्भा गोड़, सचिव पुष्पा यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, बैंक मित्र सुमित्रा यादव, बैंक सखी दीप्ती कश्यप, बीओ सहायिका बृहस्पति यादव, और अन्य समूह की महिलाएं उपस्थित थे।

प्रत्येक घरों में किचन गार्डन
यहाँ के कृषक मित्र दीनदयाल यादव ने बताया कि यहाँ पर पर सभी घरों में किचन गार्डन विकसित किया गया है। घर के पीछे बाड़ी में नियमित रूप से सब्जी,फल और फूल उगाकर सब्जी में होने वाली खर्च में बचत करने का यहाँ की बिहान की महिलाओ ने प्रयास किया है।

यूनिसेफ़ की टीम भी करेंगी बहेराडीह में काम
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के सहयोग से बहेराडीह गाँव में कुपोषण मुक्त ग्राम, निर्मल ग्राम, स्वच्छ ग्राम, आदर्श ग्राम, जैविक ग्राम, सशक्त ग्राम की संकल्पना को लेकर वैश्विक संस्था यूनिसेफ़ की टीम भी यहाँ पर काम करेंगी। पखवाडे भर पहले यहाँ किसान स्कूल में यूनिसेफ़ की जिला समन्वयक रेहाना तबस्सुम ने महिलाओ और ग्रामीणों के साथ बैठक ली थी. यहाँ पर क्रेडा विभाग, पशुधन विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, क़ृषि विभाग, क़ृषि विज्ञानं केंद्र, उद्यान विभाग, समाज, पंचायत विभाग, नाबार्ड, एसबीआई आरसेटी, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों आदि का अभिशरण के साथ कार्य को देख कलेक्टर और यूनिसेफ़ की टीम ने सराहना की है।

error: Content is protected !!