Palmistry: हाथ की ये रेखाएं बताती हैं करियर में कितनी मिलेगी सफलता, इन लोगों को मिलती है सरकारी नौकरी

नई दिल्ली. हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी बहुत-सी बातों का पता लगाया जा सकता है। व्यक्ति के हाथ में ही धन, प्रेम, यहां तक की करियर से संबंधित रेखाएं पाई जाती हैं। हर व्यक्ति को यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि वह अपने करियर में आगे कितनी सफलता प्राप्त करेगा। इसके लिए भी हस्तरेखा शास्त्र की मदद ली जा सकती है।



भाग्य रेखा खोलती है भाग्य
हस्तरेखा शास्त्र में भाग्य रेखा को बहुत ही महत्वपूर्ण रेखा माना गया है। यह रहेगा आपके करियर से भी संबंधित होती है। जब किसी व्यक्ति की हथेली के बीच में एक रेखा लंबवत चलती है तो इसे भाग्य रेखा कहते हैं। इसका अर्थ है कि व्यक्ति को करियर में उसकी मेहनत के अनुसार कई उपलब्धियां और सफलता मिल सकती हैं।

इन्हें मिलती है सरकारी नौकरी
हस्तरेखा शास्त्र में कुछ रेखाओं द्वारा यह भी पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति के हाथ में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं। आमतौर पर एक व्यक्ति के हाथ में एक ही सूर्य रेखा पाई जाती है। ऐसा माना जाता है कि यदि हाथ में एक ही सूर्य रेखा हो और वह रेखा हृदय रेखा को काटते हुए मस्तिष्क रेखा तक जा रही हो। तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना अधिक रहती है।

इन्हें मिलता है आर्थिक लाभ
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में दो समानांतर रेखा सूर्य रेखाएं हों, तो ऐसा माना जाता है कि यह इन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। साथ ही इनके आए के कई स्रोत होते हैं और यह लोग नौकरी और संपत्ति आदि में काफी धन कमाते हैं।

इन्हें करियर में होती है परेशानी
जिस व्यक्ति के हथेली में सूर्य रेखा छोटी हो और हृदय रेखा से पहले ही रुक जाए, तो ऐसे लोगों को जीविका के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत पर तीन से चार रेखाएं हों और वह आपस में एक दूसरे को काट रही हो, तो इन लोगों को भी करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘खबर सीजी न्यूज’ इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है.’

error: Content is protected !!