सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के छोटे रबेली गांव में पति ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया है, जिससे पत्नी की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर सक्ती एएसपी गायत्री सिंह, मालखरौदा टीआई समेत पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मामले में जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4-5 सितम्बर की दरमियानी रात छोटे रबेली गांव की मनतोषी सिदार पर उसके पति से धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना के बाद सक्ती एएसपी, मालखरौदा टीआई समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुटी हुई है.