जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा गांव में NH-49 पर कोयला से भरे ट्रेलर ने बुलेट सवार आरक्षक को कुचल दिया, जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आरक्षक का नाम राजकुमार सोनी था, जो जांजगीर की पुलिस लाइन में पदस्थ था. हादसे के बाद घटनाकरित ट्रेलर, सड़क के बीच में ही पलट गया. सूचना के बाद पुलिस
दरअसल, आरक्षक राजकुमार सोनी अपनी बुलेट से पुलिस लाइन जा रहा था. वह पुटपुरा गांव में NH-49 पर पहुंचा था कि सामने से आ रहे कोयला से भरे ट्रेलर ने बुलेट सवार आरक्षक राजकुमार सोनी को कुचल दिया, जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं सड़क के बीच में पलटे ट्रेलर को हटाने की कवायद की जा रही है.