जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के जावलपुर गांव में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और दूसरे साइड में जाकर सड़क से उतर गया. घटना में ड्राइवर बाल-बाल बचा है.
दरअसल, ट्रेलर बलौदा की ओर से जांजगीर की ओर जा रहा था, तभी जावलपुर गांव में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क की दूसरी ओर खेत में जा घुसा. राहत की बात रही कि घटना के दौरान सड़क पर कोई भी गाड़ी नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.