JanjgirChampa Arrest : बिजली उपकेंद्र सब स्टेशन में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. राहौद के बिजली उपकेंद्र सब स्टेशन के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी मुकेश निर्मलकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 458, 294, 506, 323, 34 के तहत FIR दर्ज किया है.



दरअसल, कोहका के मनोज कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ड्यूटी करने राहौद बिजली उपकेंद्र आया था. काम ज्यादा होने पर वह वहीं सो गया. उसी समय राहौद के मुकेश निर्मलकर अपने एक अन्य साथी के साथ आकर गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह में 'भोजली महोत्सव' कल 10 अगस्त को

मामले में पुलिस ने राहौद से मारपीट करने वाले आरोपी मुकेश निर्मलकर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!