IPL 2024 Retention : Hardik Pandya को गुजरात टाइटंस ने किया रिटेन, KKR और RCB ने 12-12 प्लेयर्स को किया रिलीज…जानिए किन-किन टीमों ने कितने खिलाड़ियों को किये रिटेन

नई दिल्ली. IPL 2024 आईपीएल का खुमार पूरे देश में तेजी से चढ़ने लगा है। आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2024) की नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज की लिस्ट आज सामने आ गई।



शाम चार बजे तक सभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट सौंपी, जिसमें कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने अगले सीजन में अपने साथ जोड़े रखा, लेकिन कुछ प्लेयर्स को रिलीज किया गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी ने 12-12 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जबकि दिल्ली कैपिटल्स से 11 प्लेयर्स की छुट्टी हुई। वहीं, गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपने साथ बरकरार रखा। उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में जाने की सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया है।

ऐसे में जानते हैं कौन-सी टीम से कौन-सा स्टार अगले सीजन खेलते हुए नजर नहीं आएगा।

RCB से 12 प्लेयर्स की छुट्टी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव के नाम शामिल हैं।

RCB के रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मयंक डागर, मनोज भंडागे, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

मुंबई इंडियंस ने 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज
मुंबई इंडियंस ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन यानसेन, जे रिचर्ड्सन, राइली मेरिडिथ, क्रिस जॉर्डन और संदीप वॉरियर के नाम शामिल हैं।

MI के रिटेन प्लेयर्स- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद,नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, कैमरून ग्रीन, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

गुजरात टाइटंस से बने रहेंगे Hardik Pandya
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल होने की सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है। गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन कर लिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 प्लेयर्स को किया रिलीज
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें जयदेव उनादकट, डेनिल सैम्स, मनन वोहरा, स्वाप्निल सिंह, करण सिंह, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, करुण नायर का नाम शामिल हैं।

LSG के रिटेन प्लेयर्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयूष बडोनी, काइल मैयर्स, मार्कस स्टोनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त (ट्रेड राजस्थान रॉयल्स से), रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, करुणा पांड्या, युधवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज
सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील हुसौन, आदिल रशीद का नाम शामिल हैं, जबकि मयंक डागर को ट्रेड किया गया। आरसीबी टीम में मयंक शामिल हो गए हैं। उनकी जगह शाहबाज को एसआरएच में लाया गया।

SRH के रिटेन प्लेयर्स- एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, अब्दुल समद, मार्को यानेसन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, फजलहक फारुकी, शाहबाज अहमद

केकेआर ने 12 प्लेयर्स को किया रिलीज
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्लस का नाम शामिल हैं।

केकेआर रिटेन प्लेयर्स- नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, डेविड विज, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स ने पांच प्लेयर्स को किया रिलीज
पंजाब किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें भानुका राजपक्षा, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान का नाम शामिल हैं।

पंजाब किंग्स के रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, अथर्व ताइदे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, विद्धवत कवेरप्पा।

राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, एक प्लेयर हुआ ट्रेड
राजस्थान रॉयल्स ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें जो रूट, अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशीष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ का नाम शामिल हैं।

वहीं, देवदत्त पडिक्कल हैं, जिन्हें लखनऊ को ट्रेड किया है। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन ही करते हुए नजर आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनावोन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

Delhi Capitals ने 11 प्लेयर्स को किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें राइली रूसी, चेतन सकारिया, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग का नाम शामिल हैं।

रिटेन प्लेयर्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पेटल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्वल, एनरिक नॉर्चे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स- बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस,अंबाती रायडू, सिसांडा मगला, सुभ्रांशु सेनापति ,काइल जेमिसन, भगथ वर्मा, आकाश सिंह

पर्स में – 32.1 करोड़ रुपये बचे

विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट- 3

मौजूदा स्क्वॉड: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सेंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, निशांत सिंधु, अजय मंडल, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी।

KL Rahul करेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी?
रिटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट कर एक डायरी में केएल राहुल का नाम लिखा है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, कन्ट्यू करो? बता दें कि केएल के आरसीबी में शिफ्ट होने की खबरें बनी हुई थी, लेकिन लखनऊ फ्रेंचाइजी के इस ट्वीट से ये माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में भी लखन ऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल ही करते हुए नजर आएंगे।

इन टीमों ने प्लेयर्स को किया एक्सचेंज
मुंबई इंडियंस ने रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जाएंट्स से ट्रेड किया।
राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपन साथ जोड़ लिया।
आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स से ट्रेड किया।
सनराइजर्स हैदराबाद के शाहबाज अहमद को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा।
मयंक डागर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड किया।

CSK ने ड्वेन प्रिटोरियस को किया रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर के खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस को रिलीज करने का फैसला किया। प्रिटोरियस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएसके टीम मैनेजमेंट , कोच, खिलाड़ियों और फैंस को धन्यवाद किया, जिन्होंने इस दौरान उनका हौसला बढ़ाया

SRH और RCB ने किया ट्रेड स्वैप
रिटेंशन-डे के दिन, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेड स्वैप किया। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए,जबकि मयंक डागर अब आरसीबी की तरफ से खेलेंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में होगी एंट्री?
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के एक बार फिर से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में लौटने की खबरें बनी हुई हैं। हालांकि, इस बात का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

बता दें कि गुजरात की टीम पिछले दो सीजन से आईपीएल खेल रही है और पिछले दोनों सीजन में हार्दिक की कप्तानी में वह फाइनल में पहुंची है। 2022 में तो गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी।

केकेआर ने शार्दुल ठाकुर को किया रिलीज
केकेआर ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर लिया है। शार्दुल को रिलीज करने के बाद केकेआर के पर्स में 10.75 करोड़ रुपये और आ गए हैं।

पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ को रिटेन करने का सोचा है। शॉ अभी चोट से उबर रहे हैं। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा था, जबकि सरफराज खान और मनीष पांडे ने आईपीएल जैसे शीर्ष स्तरीय टी-20 टूर्नामेंट के लिहाज से बल्लेबाजी नहीं की। इस वजह से दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। साथ ही ऋषभ पंत की बतौर कप्तान वापसी करने की उम्मीदें हैं।

जो रूट नहीं होंगे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
आईपीएल 2024 में इंग्लैंड टीम के बैटर जो रूट राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आईपीएल 2024 की रिटेंशन डेडलाइन से पहले जो रूट ने ये एलान कर दिया था कि वह इस आईपीएल सीजन में नहीं खेलेंगे। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले जो रूट ने 2024 आईपीएल से नाम वापस ले लिया है।

error: Content is protected !!