IPL 2024: MS Dhoni से ज्यादा है इन कप्तानों की सैलरी, देखिए आईपीएल के सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट

नई दिल्ली: आईपीएल के 17वें सीजन के ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है, जिसका हर किसी को इंतजार है। इस सीजन में एमएस धोनी एक बार फिर से अपनी कप्तानी का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन की उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस के नई कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सभी की नजरें होंगी।



वहीं, सबसे सफल आईपीएल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर गुजरात टाइटंस के नए कप्तान चर्चाओं में रहेंगेष उससे पहले आगामी सीजन के कप्तानों को कितनी सैलरी मिल सकती है, आइए एक नजर डालते है ये हैरान करने वाले आंकड़ों पर।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

IPL 2024 Auction: MS Dhoni से ज्यादा हैं KL Rahul की आईपीएल में बतौर कप्तान सैलरी

दरअसल, आईपीएल में कप्तानी के मामले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी से सैलरी के मामले में कई कप्तान आगे है। शुभमन गिल को लेकर उम्मीद की जा रही है कि उन्हें हार्दिक पांड्या के पिछले सीजन में जितनी सैलरी मिली थी, उतनी मिलेगी। वहीं, रोहित शर्मा और केएल राहुल की सैलरी धोनी से काफी ऊपर हैं। सबसे महंगे कप्तान में केएल राहुल टॉप पर है, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से 17 करोड़ रुपये मिलते हैं।

IPL 2024 में इन 10 कप्तानों को मिल सकती है इतनी सैलरी

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

1. एमएस धोनी- 12 करोड़ रुपये (चेन्नई सुपर किंग्स)

2.रोहित शर्मा- 16 करोड़ रुपये( मुंबई इंडियंस)

3. संजू सैमसन- 14 करोड़ रुपये( राजस्थान रॉयल्स)

4.श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़ रुपये( केकेआर)

5.फाफ डु प्लेसिस- 7 करोड़ रुपये (आरसीबी)

6. डेविड वॉर्नर- 6.25 करोड़ रुपये/ ऋषभ पंत- 16 करोड़ रुपये (अगर वापसी करते है) ( दिल्ली कैपिटल्स)

7. एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये( सनराइजर्स हैदराबाद)

8.केएल राहुल- 17 करोड़ रुपये( लखनऊ सुपर जायंट्स)

9.शिखर धवन- 8.25 करोड़ रुपये (पंजाब किंग्स)

10. शुभमन गिल- 15 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)

error: Content is protected !!