Janjgir Fraud : बाइक के सब डीलर ने बाइक एजेंसी से की धोखाधड़ी, जनरल मैनेजर ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की बाइक एजेंसी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सब डीलर खूबचंद देवांगन ने 56 लाख 3 हजार 5 सौ 26 रुपये की धोखाधड़ी की है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने खूबचंद देवांगन के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के तहत FIR दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



दरअसल, जांजगीर के गट्टानी होंडा के जनरल मैनेजर ने रिपोर्ट लिखाई कि चाम्पा के खूबचंद देवांगन को केसी होंडा के नाम से एजेंसी ने सब डीलर बनाया था, जहां से बाइक, बाइक के पार्ट्स, सामग्री एवं बिल आदि दिया जाता था. वर्ष 2022 में फरवरी, मार्च में अंतिम हिसाब होने पर 56 लाख 3 हजार 5 सौ 26 रुपये बकाया सब डीलर का था. सब डीलर ने फर्जी तरीके से रसीद केसी होन्डा चाम्पा की ओर से जारी किया और पंजीयन कराया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

खास बात यह है कि बकाया राशि को सब डीलर ने एजेंसी को नहीं दिया और सब डीलर ने एजेंसी को रकम देने से इंकार कर दिया. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने खूबचंद देवांगन के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!