जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव में 37 मवेशियों की मौत के बाद प्रशासनिक अफसर पहुंचे. आज राजस्व विभाग, पशुधन विकास विभाग, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे और वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने मृत मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम किया. PM के बाद वेटनरी डॉक्टर ने कहा है कि मवेशियों को जहर देकर मारने की आशंका है. कुछ मवेशियों पर हमला का निशान है. सैम्पल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए रायपुर भेजा गया है. इधर, अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल ने कहा है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.
दरअसल, चंगोरी गांव के गोठान में बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी, जिसके बाद टीम गोठान पहुंची और मृत मवेशियों का पंचनामा तैयार किया गया. इस तरह गोठान में 37 मवेशी मृत मिले.
आज राजस्व विभाग से अकलतरा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी और पशुधन विकास विभाग के अफसर पहुंचे और वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया. शुरुआती तौर पर मवेशियों की मौत जहर से होने की बात सामने आई है. हालांकि, मवेशियों की मौत के असल कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा.