जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने डरा-धमकाकर गाड़ियों से डीजल की चोरी करने वाले फरार आरोपी कृष्णा लहरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी खिसोरा गांव का रहने वाला है. मामले में अन्य फरार आरोपी तलाश जारी है. पहले भी एक आरोपी सुरेंद्र दास की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
दरअसल, एक गाड़ी के चालक ने 07 जुलाई को रिपोर्ट लिखाई कि उसकी गाड़ी से डीजल की चोरी की गई है और आरोपियों को दौड़ाने पर धारदार हथियार से डरने लगा है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 511 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया और
जांच की, लेकिन घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिसमें 1 आरोपी सुरेंद्र दास गिरफ्तारी की गई थी और कृष्णा लहरे अन्य फरार था, जिसमें कृष्णा लहरे की गिरफ्तारी की गई है, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है.