जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा स्थित एमएमआर शासकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा ‘जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा सांसद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गुहाराम अजगल्ले थे. यहां छात्र-छात्राओं ने संसद की कार्रवाई प्रक्रिया को अलग-अलग किरदार निभाकर समझाया. कोई छात्र स्पीकर बना तो कोई प्रधानमंत्री तो कोई विपक्ष का नेता बना. यहां उपस्थित कॉलेज के छात्र-छात्राओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखा. इस दौरान छात्राओं ने शानदार पंथी नृत्य भी प्रस्तुत किया.