Sakti Arrest : साढ़े 16 लीटर महुआ शराब और 30 नग देशी प्लेन शराब के साथ 3 जगहों से 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त

सक्ती. सक्ती पुलिस ने महुआ शराब और देशी प्लेन शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले 5 आरोपियों को असौंदा गांव, पाली गांव और राजापारा तिराहा से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बीरसिंह सिदार, लक्ष्मीनारायण यादव, संजय कुमार चौहान, दीपक कुमार चौहान और अशोक चौहान के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की है. घटना में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार चौहान और अशोक चौहान के पास से जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि असौंदा गांव में दो व्यक्ति बीरसिंह सिदार और लक्ष्मी नारायण यादव महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखे हुआ है. फिर मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी बीर सिंह सिदार के कब्जे से 5 लीटर और लक्ष्मी नारायण यादव के पास से 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

इसी प्रकार पाली गांव से महुआ शराब बेचने वाले आरोपी संजय कुमार चौहान के पास से 5 लीटर 500 मिलीलीटर के साथ गिरफ्तार किया है.

सक्ती के राजापारा तिराहा के पास से पुलिस ने 30 नग देशी प्लेन शराब और स्कूटी के साथ दो आरोपी दीपक कुमार चौहान, अशोक चौहान को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!