सक्ती. नगरदा पुलिस ने रोजगार सहायक महिला से छेड़छाड़ कर अश्लील कमेंट्स करने वाले आरोपी क्लर्क ग्रेड-3 ओमप्रकाश राठौर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी लिपिक ओमप्रकाश राठौर के खिलाफ IPC की धारा 354, 354 (क), 1 (i, ii, iv,), 354 ( घ ), 509 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी ओमप्रकाश राठौर, सक्ती जनपद पंचायत में क्लर्क ग्रेड 3 पर पदस्थ है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास प्रभारी भी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोजगार सहायक महिला पीड़िता ने बताया कि सक्ती जनपद पंचायत के क्लर्क ग्रेड-3 ओमप्रकाश राठौर द्वारा छेड़छाड़ कर अश्लील कमेंट्स करने लगा. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
मामले में नगरदा पुलिस ने छेड़छाड़ कर अश्लील कमेंट्स करने वाले आरोपी लिपिक ओमप्रकाश राठौर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.