कोरबा. प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन 12 मार्च को कोरबा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सत्कार अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री श्री देवांगन सुबह 11ः15 बजे अपने निवास स्थान चारपारा, कोहड़िया से कटघोरा हेतु प्रस्थान करेंगे।
कटघोरा में दोपहर 12 बजे वे कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किसान अन्तर राशि वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे अपरान्ह 03 बजे कोहड़िया में सड़क डामरीकरण के भूमि पूजन कार्यक्रम, 04 बजे कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांग बैटरी ट्राई साइकल वितरण समारोह तथा शाम 05 बजे प्रगति नगर महाकाल मंदिर दर्री में शोभा यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात् शाम 05ः30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।