Crocodile Park : कोटमीसोनार गांव के तालाब में फिर मिला 3 फीट का मगरमच्छ, क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा गया

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के जोगिया तालाब में 3 फीट का मगरमच्छ मिला है, जिसे क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है. कोटमीसोनार के अलग-अलग तालाबों में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है और पिछले 2 माह में 4-5 से मगरमच्छ मिल चुके हैं.



आपको बता दें, छ्ग का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार गांव में है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ हैं. कोटमीसोनार के अलग-अलग तालाबों से मगरमच्छों को शिफ्ट कर पार्क में रखा गया है, वहीं अभी भी तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए हैं और बीच-बीच में मगरमच्छ मिलते रहता है, जिसे पार्क में छोड़ा जाता है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!