जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के मेंहदा गांव में हफ्ते भर से डायरिया फैला हुआ है और अब तक 40 लोग डायरिया से प्रभावित हो चुके हैं. डायरिया के प्रकोप के बाद स्कूल में कैम्प लगाया गया है, जहां 24 घण्टे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. 8 मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जिनका इलाज हो चुका है.
सबसे खास बात यह है कि डायरिया के 1-2 मरीज रोज मिल रहे हैं और मेंहदा गांव के चार वार्ड 11, 12, 19, 20 में डायरिया का प्रकोप है. PHE विभाग ने पानी का सैम्पल लिया है, लेकिन डायरिया फैलने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि टंकी में 1 माह से भरे पानी की सप्लाई की गई थी और पाइप कई जगह से फूटी हुई है. इससे डायरिया फैलने की आशंका ग्रामीणों ने जताई है.
डायरिया फैलने के बाद सीएमएचओ, बीएमओ और अन्य अधिकारी गांव पहुंचे थे और कैम्प की व्यवस्था के साथ ही मरीजों की सेहत की जानकारी ले चुके हैं. इधर, मेंहदा गांव के स्कूल में लगे कैम्प में 3 पाली में स्वास्थ्य अमला की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं घर-घर जाकर डायरिया पीड़ित को स्वास्थ्यकर्मी सलाह दे रहे हैं. कैम्प में दवा, ड्रिप की व्यवस्था की गई है. अभी चिंता की बात यही है कि मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, शुरुआत के मुकाबले नए मरीजों की संख्या में कमी आई है. फिलहाल, स्वास्थ्य अमला तैनात है और डायरिया मरीजों का इलाज किया जा रहा है.