Janjgir Big News : बाइक से गिरकर नहर में डूबा ब्रांच मैनेजर, बचाने कूदा था युवक, दोनों की डेडबॉडी मिली

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की बड़ी नहर में बाइक सवार निजी बैंक का मैनेजर रविशंकर श्रीवास्तव, नहर में गिर गया. यहां ब्रांच मैनेजर को बचाने युवक विजय देवांगन नहर में कूद गया. घटना के बाद दोनों नहर में बह गए और आज सुबह मुनुन्द रोड की नहर में ब्रांच मैनेजर रवि श्रीवास्तव की लाश मिली, वहीं युवक विजय देवांगन की धुरकोट गांव में मिली है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

पुलिस के मुताबिक, जांजगीर बड़ी नहर की सड़क से निजी बैंक का मैनेजर रविशंकर श्रीवास्तव, बाइक से जा रहा था और वह किनारे के डिवाइडर से टकरा गया और नहर में गिर गया. ब्रांच मैनेजर को बचाने युवक विजय देवांगन कूदा था. दोनों की खोजबीन की जा रही थी, जिसके बाद ब्रांच मैनेजर की लाश, मुनुंद रोड में मिली है और युवक विजय देवांगन की लाश धुरकोट ग़ांव में मिली है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, पत्नी और बेटे को मामूली चोट, बलौदा पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!