Janjgir Fraud Arrest : ट्रांसपोर्टर से 1 लाख 30 हजार रुपये धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने किया 420 का मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने कार बिक्री के नाम पर ट्रांसपोर्टर से 1 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वसीम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 का मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, जांजगीर के भाठापारा निवासी ट्रांसपोर्टर सुखीराम साहू ने रिपोर्ट लिखाई कि वह दुर्ग के वसीम खान से सेकेण्ड हैंड कार खरीदना चाह रहा था, जिसकी तस्वीर ट्रांसपोर्टर को वसीम खान ने भेजा और 5 लाख 20 हजार कीमत बताई.

इसके बाद पेशगी के रूप में 1 लाख 30 हजार की डिमांड की गई और ट्रांसपोर्टर ने कई क़िस्त में 1 लाख 30 हजार ऑनलाइन भुगतान कर दिया. इसके बाद ना तो वसीम खान ने कार दी और ना ही रकम वापस किया. फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी वसीम खान के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है.

error: Content is protected !!