JanjgirChampa Big Update : रात 3 बजे खत्म हुआ चक्काजाम, 14 घंटे तक बना हुआ था तनाव, रात में पहुंचे अपर कलेक्टर, फिर इन आश्वासनों पर मामला हुआ शांत, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत के बाद मचा था बवाल

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला क्षेत्र के आरसमेटा मोड़ पर हाइवा ने बाइक सवार एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचल दिया और जन्मदिन के दिन ही बच्ची समेत 4 लोगों की मौत के बाद 14 घण्टे चक्काजाम रहा. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मुलमुला थाना के सामने शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग



पर डटे रहे. तनाव को देखते हुए मौके पर ASP, SDM, 2 DSP, तहसीलदार समेत 6 से ज्यादा थाना के प्रभारी और पुलिस बल मौजूद था. हादसे के बाद आक्रोशित लोग मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे थे, वहीं सड़क पर लाश को पुलिस द्वारा घसीटने के मामले ने भी तूल पकड़ा था और इस बात को लेकर भी लोगों में गुस्सा था.

इसे भी पढ़े -  Jashpur News : वीबी जी राम जी केवल एक योजना नहीं बल्कि गांव, गरीब और किसान के जीवन में स्थायी बदलाव का अभियान है : अमर सुल्तानिया, संगठन प्रभारी अमर सुल्तानिया की सांगठनात्मक भूमिका में जशपुर में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

लगातार चर्चा के बाद भी प्रशासन से सहमति नहीं बन रही थी और 14 घण्टे तक मौके पर तनाव था. चक्काजाम के दौरान अफ़सरों के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. देर रात 2 बजे अपर कलेक्टर एसपी वैद्य मौके पर पहुंचे और कम्पनी में एक परिजन को नौकरी के आश्वासन, वाहन मालिक द्वारा आर्थिक मदद के आश्वासन के बाद मामला रात 3 बजे शांत हुआ.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : नवागढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में कटौद गांव में महिला कमांडो टीम के साथ निकाली गई 'नशामुक्ति रैली', ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति किया गया जागरूक

error: Content is protected !!