जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में युवक से मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले दूसरे युवक के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा 115(ख), 296 और 351(ग) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है.



पुलिस के मुताबिक, युवक लखन कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मनोज बसोर, अपने मोहल्ले में अन्य लोगों के साथ लड़ाई हो रहे थे, तभी पीड़ित लखन कुमार यादव को मनोज बसोर हमारी लड़ाई देख रहा है कहकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे डंडा से हमला कर दिया. हमला से पीड़ित युवक लखन कुमार यादव को चोट आई है.
पुलिस ने दूसरे युवक मनोज बसोर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






