Kharod News : सावन सोमवार पर ब्रह्माकुमारिज ओम शांति भवन खरौद में द्वादश ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी लगाई गई

जांजगीर-खरौद. सावन मास का पहला सोमवार, ब्रह्माकुमारिज ओम शांति भवन खरौद में द्वादश ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी लगाई गई, जिसमें सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. भक्त गण लक्ष्मणेश्वर मंदिर से दर्शन कर सेवाकेन्द में लगी 12 ज्योर्तिलिंग झांकी का दर्शन कर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं. छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया , तत्पश्चात भगवान भोलेनाथ शिव की आरती की गईं ।



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : दुरपा और कनस्दा के बीच 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से 1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 घायल व्यक्ति को खरौद के CHC में कराया गया भर्ती, दूसरे को मामूली चोट आई

श्री तिवारी ने संस्था के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ईश्वरीय विश्वविद्यालय जीवन जीने की कला सिखाती हैं, मनुष्यों को व्यसनों से मुक्त रहना सिखाती हैं, अध्यात्मिक सशक्तिकरण सिखाती है, परमात्मा से जुड़ना सिखाती हैं, स्वयं का स्वयं से सत्य बोध कराती हैं।सेवाकेंद प्रभारी बीके मंजु बहन ने परमात्मा का प्रतीक चिन्ह व प्रसाद देकर भ्राता जी का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!