ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में कारगिल विजय दिवस पर विषेष कार्यक्रम आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में कारगिल विजय स्मृति दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम संस्था की शिक्षिका श्रीमती हन्ना देवी द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हिंदी में कविता एवं भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की बहुत बड़ी जीत थी। साल 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पकिस्तानी फौज को युद्ध के मैदान में धूल चटा दी थी। कारगिल की लडाई पूरे 60 दिन तक चली थी और 26 जुलाई 1999 को यह युद्ध खत्म हुआ था।



जिसके बाद से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 सैनिक शहीद हुए थे और 453 आम नागरिक भी मारे गये थे। यह दिन उस युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने एक शायरी के माध्यम से अपनी वाणी को विराम दिया। तत्पश्चात् कक्षा-बारहवीं की छात्रा सौम्या बंजारे द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया। कक्षा-ग्यारहवीं एवं बारहवीं की छात्रा सौम्या तिवारी एवं वाणीप्रिया तिवारी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा-छठवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत में नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा-सातवीं के छात्र आलोक चतुर्थी द्वारा अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया। कक्षा-चौथी के छात्र भविष्य, आशुतोष एवं साथी द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही सात्विकी नामदेव, आरोही पूर्णा एवं प्रतीक द्वारा स्लगोन एवं भाषण प्रस्तुत किया गया।

दोपहर समय में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा देश के वीर जवानों को याद देते हुए अपनी-अपनी बात रखी तथा विजय दिवस के स्मृति के अवसर पर गीत, कविता, शायरी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह जी ने कहा की हमें अपने वीर जवानों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए तथा अपने समाजिक कर्तव्यों पालन करना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती नीलम सिंह एवं हन्ना देवी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!