JanjgirChampa Big News : तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 6 बच्चों को कुचला, 2 बच्चे बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कुटराबोड़ गांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मॉर्निंग वॉक कर रहे 6 बच्चों को कुचल दिया. हादसे में 2 बच्चे सुंदर और प्रभात की हालत नाजुक है, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया है. अन्य घायल 4 बच्चों को पामगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद वाहन को लेकर मौके से ड्राइवर फरार हो गया है.



दरअसल, कुटराबोड़ गांव में सड़क किनारे बच्चे, मार्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान पामगढ़ से जांजगीर की ओर जा रहे पिकअप ने 6 बच्चों को कुचल दिया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई. कुछ देर बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल 6 बच्चों को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. यहां गम्भीर हालत होने पर 2 बच्चे सुंदर और प्रभात को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 4 बच्चे का इलाज पामगढ़ के अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

error: Content is protected !!