Sakti Big News : कलेक्टोरेट के सामने रात में भी अनशन पर बैठे चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, …ये है पूरा मामला…

सक्ती. सक्ती कलक्टोरेट के सामने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, अपने समर्थकों के साथ रात होने के बाद भी आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनका कहना है कि राज्य सरकार गरीबों को सता रही है. सदन में पीएम आवास के लिए निःशुल्क रेत देने की घोषणा की गई थी, जिसे पूरा नहीं किया गया है. विधायक अभी भी कलेक्टोरेट के सामने अनशन पर बैठे हुए हैं.



चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने सदन में घोषणा की थी कि PM आवास निर्माण के लिए निःशुल्क रेत दिया जाएगा.
इसके बावजूद ट्रैक्टर से रेत परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है और बड़े स्तर पर हाइवा, चेन माउंटेन से उत्खनन को सरकार सरंक्षण दे रही है. इस तरह केवल गरीबों को सताया जा रहा है. इसके विरोध में आमरण अनशन किया जा रहा है और जब तक इस घोषणा पर अमल नहीं किया जाएगा, तब तक यह अनशन जारी रहेगा. ऐसा सरकार नहीं कर सकती तो इस घोषणा के लिए सरकार मांफी मांगे. उन्होंने आगे कहा कि आश्वासन देने के लिए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो आए थे और जिला में आदेश जारी करने की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : 2 शातिर महिला चोरों ने एक बीमा सखी एजेंट महिला के पर्स से 40 हजार रुपये पार कर दी, CCTV में हुई कैद, पुलिस ने दर्ज किया FIR, तलाश की जा रही...

कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कहा कि विधायक 2 मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. पहला है, ADP रोड जो टुंडरी-सराईपाली मार्ग पूरी नहीं होने और दूसरा, रेत ट्रैक्टर को न पकड़ा जाए, इन सभी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़े -  Korba News : Korba : नागपंचमी पर किया गया 'नगमत', सांप की तरह लोटते हैं ग्रामीण, इस वजह से की जाती है यह पूजा...

error: Content is protected !!