Akaltara FIR : किरारी गांव में युवक से मारपीट करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ अकलतरा थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव में युवक अखिलेश श्रीवास से बाप-बेटे ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, किरारी गांव अखिलेश श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुछ दिन पूर्व गांव के संत यादव ने उसके घर के बाहर खड़ी सायकल को गिरा दिया था. इससे थोड़ा विवाद हुआ था. कुछ दिन बाद वह पढ़ाई करके घर आया तो गांव के आकाश यादव ने उसके पिता संत यादव से लड़ाई झगड़ा करने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : छग के कई जिलों की पुलिस को छकाता रहा शातिर महाठग, 20 से ज्यादा ठगी की, आखिरकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे... डिटेल में पढ़िए...

उतने में उसके पिता संत यादव ने भी आकर दोनों बाप-बेटे मारपीट की. बीच-बचाव करने आई युवक की मां से भी दोनों बाप-बेटों ने मारपीट की. फिलहाल, मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : वेदांता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने किया हंगामा, समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, आज शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम...

error: Content is protected !!