जांजगीर-चाम्पा. चांपा नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 घोघरानाला में विराजित गौरी-गौरा की मूर्ति को मोहल्लेवासियों के द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना कर कीर्तन करते हुए हसदेव नदी में विसर्जन किया गया है.
मोहल्लेवासियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहल्ले में धनतेरस त्योहार के दिन से गौरा-गौरी की मूर्ति स्थापित की गई थी और दीपावली त्योहार खत्म होने पर मोहल्लेवासियों के द्वारा गौरी-गौरा की मूर्ति का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हसदेव नदी में विसर्जन किया गया है. इस दौरान पार्षद अनिल रात्रे, विष्णु सवरा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.