जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद में कार की ठोकर से पटवारी के 4 वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले कार चालक उमेश यादव के खिलाफ BNS की धारा 106(1), 125(a), 281 के तहत केस दर्ज किया है. ठोकर मारने वाली कार का चालक बलौदा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, राहौद निवासी पटवारी नरेंद्र प्रकाश टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ससहा में पटवारी के पद पर पदस्थ है. 9 नवंबर की शाम अपने 4 वर्षीय बेटे को बाइक के सामने बैठाकर राहौद के मार्केट में खिलौना लेने जा रहा था. पीछे की तरफ से आ रही कार की ठोकर उसका बेटा दूर फेंका गया. कुछ दूरी तक कार उसे घसीटते हुए लेकर गई.
हादसे में 4 वर्षीय बेटे को गंभीर चोट आने पर उसे इलाज के लिए पामगढ़ अस्पताल से रेफर किया गया था, तो अपने घायल बेटे को वे अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसके 4 वर्षीय बेटे को मृत घोषित कर दिया. उसके दो दोस्तों ने कार चालक को पकड़ा और अस्पताल लेकर आए, उसका नाम पूछने पर उमेश यादव, बलौदा का रहने वाला बताया.
फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने कार चालक उमेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है.