Korba Elephant : हाथियों का तालाब में नहाते हुए मस्ती करते दिलचस्प वीडियो आया सामने, कटघोरा वन मण्डल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा तालाब का मामला

कोरबा. कटघोरा वन मण्डल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा गांव से लगे तालाब में हाथियों का जलक्रीड़ा करते हुए दिलचस्प वीडियो सामने आया है. जो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में हाथी लंबे समय तक स्नान कर रहे थे और इस मंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीर को कैद कर लिया गया है.



Korba Elephant : हाथियों का तालाब में नहाते हुए मस्ती करते दिलचस्प Video आया सामने 

खास बात यह है कि इस तालाब में जलक्रीड़ा करते हुए हाथियों के झुण्ड में नन्हा बेबी एलिफेंट भी नज़र आया है. हाथियों का झुण्ड इस क्षेत्र में लगातार डटा हुआ है और लगभग 50 हाथियों का दल विचरण में लगा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

इससे पहले केंदई रेंज में हाथियों का आराम फरमाते भी वीडियो वायरल हुआ था और अब हाथियों का तालाब में जलक्रीड़ा करते हुए वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

फिलहाल, हाथियों की मौजूदगी होने के कारण वन अमला भी अलर्ट है और गांव में मुनादी कर जंगल की ओर न जाने की लोगों को समझाइस दी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!