सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किकिरदा के प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट में ताला जड़कर 2 घण्टे प्रदर्शन किया. मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सक्ती DEO एनके चंद्रा ने तत्काल आदेश जारी कर प्रभारी प्राचार्य, शिक्षक को यथावत रखने बच्चों की मांग को मान ली है.
दरअसल, 11 नवंबर को किकिरदा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने कलेक्टर और DEO को ज्ञापन सौंपा था. 3 दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.
इसके बाद आज छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन किया, तब प्रशासन हरकत में आया और DEO ने प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक को यथावत रखने आदेश जारी किया है. इस दौरान छात्रों का 2 घण्टे प्रदर्शन चला.