Janjgir News : बनारी में डॉ. भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ब्यास कश्यप हुए शामिल, निबंध, लेखन प्रतिभागियों को इनाम एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया पुरुस्कृत

जांजगीर. बनारी गांव में शिक्षित बनों, संगठित रहो, सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम 6 दिसंबर बाबा डॉ. बी. आर. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर विधायक माननीय व्यास कश्यप जांजगीर चांपा शामिल हुए. बनारी के मोहल्ले वासी एवं प्रतिष्ठित नागरिक एवं बालक बालिकाओं द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दिया गया. 1 दिसंबर 2024 को निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया गया था. उसी का प्रशस्ति पत्र एवं इनाम वितरण भी किया गया.



जिसमें हमारे शिक्षित बनों संगठित रहो सेवा समिति के सभी साथी उपस्थित थे संयोजक चंद्रमणि गढेवाल, निर्णायक मंडल के सदस्य शरत प्रकाश सोनवान, भारत सोनवान, अध्यक्ष अविनाश गढेवाल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाठियां, महासचिव विश्वनाथ सूर्यवंशी, सचिन वैभव कुमार लाठियां, रमाशंकर, देवकुमार करियारे, अल्पेश लाठिया, आरजू गढेवाल, अरमान गढेवाल, नागेश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष अभिषेक रत्नाकर, मीडिया प्रभारी राम अवतार लाठियां, एवं शिक्षक बनो, संगठित रहो नारी शक्ति समिति के निर्णायक मंडल के सदस्य कु. पायल रत्नाकर कु.पुर्वशी गढेवाल, अध्यक्ष कु.नंदिनी सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष कु. ममता करियारे, महासचिव कु.कविता लसार, सचिव कु. हेमपुष्पा हंसराज, कु. स्नेहा हंसराज, कु. रेनू टंडन, कोषाध्यक्ष कु. सुनैना भार्गव, संयोजक कु. मुस्कान गढेवाल, सदस्य कु.सृष्टि सूर्यवंशी एवं भारी संख्या में मोहल्लेवासी एवं ग्राम वासी उपस्थित हुए थे.

error: Content is protected !!