जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गांव में बाइक की ठोकर से मुकेश श्रीवास की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले बाइक चालक लाली केंवट के खिलाफ BNS की धारा 106(1), 125(a), 281 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, दुरपा गांव के घनश्याम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भाई मुकेश श्रीवास, बाइक से दुरपा मेन रोड की तरफ जा रहा था, तभी गांव में तेज रफ्तार बाइक के चालक गांव के लाली केंवट ने ठोकर मार दिया था. इससे उसके भाई मुकेश के सिर और जबड़े में गंभीर चोट आई थी. उसके भाई को खरौद अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां घायल उसके भाई मुकेश श्रीवास का इलाज चल रहा था.
वहां ठीक नहीं होने पर रायपुर ले जाते समय घायल मुकेश श्रीवास की मौत हो गई. शव को वापस शिवरीनारायण लाया गया. फिर ठोकर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.