Sakti FIR : कुरदा गांव में सरपंच सहित 5 लोगों ने मारपीट की, मारपीट करने वालों के खिलाफ मालखरौदा थाना में FIR दर्ज

सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव में कमल खूंटे से सरपंच सहित 5 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सरपंच एस. कुमार निराला, सुनील लहरे, सुरेश सोनी, रघुनाथ बर्मन, गोविंद निराला के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, कुरदा गांक के कमल खूंटे ने बताया कि धान कटवा करके वापस अपने घर आ रहा था, इसी दौरान गांव के सरपंच एस. कुमार निराला, सुरेश सोनी, रघुनाथ बर्मन, गोविंद निराला खड़े थे. सरपंच एस. कुमार निराला उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दी. फिर सभी ने गाली-गलौज कर मारपीट की. पांचों की मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले सरपंच सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!