जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुटपुरा गांव से मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है. 10-12 बदमाश युवकों ने बेल्ट और डंडे से युवक की बेदम पिटाई की है और मारपीट करने वाले एक बदमाश ने इंस्ट्राग्राम में वीडियो भी अपलोड किया है, जो वायरल हो रहा है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 नामजद और अन्य आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, युवक धन्नू यादव, पुतपुरा गांव के स्कूल के वार्षिक उत्सव में डांस देखने गया था, जहां से वह वापस घर लौट रहा था, तभी 10-12 बदमाशों ने युवक की बेल्ट और डंडे से बेदम पिटाई कर दी. अब मारपीट का वीडियो वायरल भी हो रहा है.