JanjgirChampa Accident Death : बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, 1 युवक की मौत, 2 युवकों की हालत गम्भीर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खोखरी गांव में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया. हादसे में 1 युवक अनीश भारद्वाज की मौत हो गई है, वहीं 2 गुवक मनोहर यादव और चुड़ामणि यादव को गम्भीर चोट आई है, जिन्हें पामगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

दरअसल, पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर गांव के तीन युवक अनीश भारद्वाज, गुवक मनोहर यादव और चुड़ामणि यादव, पड़रिया गांव काम करने जा रहे थे. वे तीनों खोखरी गांव पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक अनीश भारद्वाज की मौत हो गई है, वहीं मनोहर यादव और चुड़ामणि यादव की हालत गम्भीर है.

इसे भी पढ़े -  Champa Scooty Thief : कोटाडबरी की सब्जी मंडी से खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!