JanjgirChampa Accident Death : बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, 1 युवक की मौत, 2 युवकों की हालत गम्भीर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खोखरी गांव में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया. हादसे में 1 युवक अनीश भारद्वाज की मौत हो गई है, वहीं 2 गुवक मनोहर यादव और चुड़ामणि यादव को गम्भीर चोट आई है, जिन्हें पामगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर का सी.बी.एस.ई. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत् रहा

दरअसल, पामगढ़ क्षेत्र के कोसीर गांव के तीन युवक अनीश भारद्वाज, गुवक मनोहर यादव और चुड़ामणि यादव, पड़रिया गांव काम करने जा रहे थे. वे तीनों खोखरी गांव पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक अनीश भारद्वाज की मौत हो गई है, वहीं मनोहर यादव और चुड़ामणि यादव की हालत गम्भीर है.

इसे भी पढ़े -  गांव के विकास के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन, डॉ. चरणदास महंत ने बहेराडीह में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण

error: Content is protected !!