जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के लोहर्सी गांव में तेज रफ्तार बस पलट गई. हादसे में 35 से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है, जिनमें 4 की हालत गम्भीर बनी हुई है. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए खरौद CHC मेंभर्ती किया गया है, वहीं गम्भीर घायलों को बिलासपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
हादसे के मौके पर अफरातफरी मच गई और बस ड्राइवर भी मौके पर भाग गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी.