Janjgir FIR : PHE के इंजीनियर की आत्महत्या का मामला, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का जुर्म दर्ज, सुसाइड नोट भी मिला था…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नहरिया बाबा मंदिर के पास PHE के इंजीनियर के ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का जुर्म दर्ज किया है. मृतक इंजीनियर के पास सुसाइड नोट मिला था और 2 लोगों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का जिक्र है, वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में 3 लोगों का नाम सामने आया है. इसी को आधार बनाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. मृतक इंजीनियर का नाम शुभम राठौर है और वह कोरबा में PHE में संविदा पर था.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Games : मिनी वर्ग शतरंज चैम्पियनशिप का सफल आयोजन, प्रतिभावान खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, अदविक, वेदांश, आर्या, अभिनीत, हिमानी और परितोष ने अपनी-अपनी श्रेणियों में जमाया चैम्पियनशिप पर कब्जा

पुलिस के मुताबिक, इंजीनियर शुभम राठौर, नहरिया बाबा मंदिर के पास ट्रेन के सामने कूद गया था. इसे देख लोगों के होश उड़ गए थे. फिर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और जांच की तो उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मामले में पुलिस ने पंचनामा करवाई की है और शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सुसाइड नोट के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ आत्महत्य के लिए दुष्प्रेरित करने का जुर्म दर्ज किया गया है. फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़े -  Korba News : जैविक कृषि और पशुधन को बढ़ावा देने गांव में काम करेंगी दीदियां,बिहान की कृषि सखी और पशु सखियों को दी जा रही 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

error: Content is protected !!