कोरबा. भाजपा पार्षदों और मंत्री लखन लाल देवांगन प्रदेश मंत्री विकास महतो के समर्थकों ने हितानंद अग्रवाल और उसके करीबी बद्री अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने सिविल लाइन थाना पहुंचे और FIR की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, इस समय एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हितानंद अग्रवाल उसके करीबी बद्री अग्रवाल और कथित पत्रकार, साजिश के तहत मंत्री लखनलाल और विकास महतो के खिलाफ में बोलने के लिए रुपये देकर पार्षदों से डील कर रहे हैं. हालांकि, Khabar CG News इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, इस वायरल ऑडियो के बाद से कोरबा में राजनीति गरमा गई है.
सबसे बड़ी बात है कि इस ऑडियो के वायरल होते ही भाजपा के ही पार्षद अपने पार्षद हितानंद अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाना पहुंचे थे, जो भाजपा की अंतर्कलह को दर्शा रही है.
यह मामला सभापति के चुनाव से प्रारंभ हुआ है, जहां सभापति चुनाव में भाजपा की ओर से हितानंद अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया था और नूतन सिंह ठाकुर, बागी होकर चुनाव लड़े थे और उन्हें जीत भी मिली थी. इस वाक्या के बाद पर्यवेक्षक पुरंदर मिश्रा और हितानंद अग्रवाल पर सवाल उठ गए थे और नूतन ठाकुर को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, वहीं नूतन ठाकुर को जीत की बधाई देने पर लखन लाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी हो गया था.
अब कोरबा में जांच के लिए गौरीशंकर अग्रवाल को भेजा जा रहा था. इससे पहले ही एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसने कोरबा की राजनीति में गर्माहट लाकर रख दी है. वायरल ऑडियो में पार्षदों को मंत्री के खिलाफ में बोलने के लिए रुपये देने की बात की जा रही है, वहीं थाने पहुंचे पार्षदों ने मंत्री को गोली से मारने का खतरा भी बताया है.
फिलहाल, इस मामलें में जब हमने हितानंद अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया है कि यह साजिश के तहत उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि वायरल ऑडियो को बीच से कुछ सेकंड को कट कर फंसाया जा रहा है, वहीं उन्होंने छवि को धूमिल करने वाले कथित पत्रकार पर अपराध दर्ज करने शिकायत थाने में की है.