जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह गांव में स्थित देश के पहले किसान स्कूल के ट्रेनर रामाधार देवांगन ने प्रदेश के कोरिया की उप जेल में 32 बंदियों को सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर महती बानरा ने बताया कि कोरिया में स्थित उप जेल में 32 बंदियों को छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के मास्टर ट्रेनर रामाधार देवांगन के द्वारा मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हें पारंपरिक तरीके और वैज्ञानिक पद्धति से मुर्गी पालन करने के साथ ही उनके शारिरिक संरचना, मुर्गी आवास की ब्यवस्था, देशी और उन्नत किस्म की मुर्गी का आहार, देशी पालन हेतुमुर्गियों का चयन, अंडा सेने वाली मुर्गी की देखभाल, अंडों की कैंडलिंग अर्थात भ्रूण परीक्षण, मुर्गी चूजों की देखभाल, मुर्गियों में कृमिनाशक दवाइयों का उपयोग, मुर्गियों में बाह्य परजीवी नाशक दवाओं का उपयोग, मुर्गी में होने वाले रोग एवं टीकाकरण, मुर्गियों की अन्य बीमारियों एवं उपचार तथा मुर्गी की उन्नत नस्लों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में ईडीपी असेसर शिवराम सोनी और डोमिन असेसर इरशाद के द्वारा असेसमेंट किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल अधीक्षक एस के अरविंद रजा, आरसेटी के फैकेल्टी अरुण कुमार, पूनम यादव, ऑफिस असिस्टेंट रिंकी सिंह और जेल प्रबंधन का सराहनीय योगदान रहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर ने की तारीफ
उप जेल में सेंट आरसेटी कोरिया द्वारा आयोजित दस दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुँची कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर सिवनी चाम्पा निवासी रामाधार देवांगन से मुलाकात कर प्रशिक्षण आधारित विषयों को लेकर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना किया। वहीँ उप जेल में प्रशिक्षण ले रहे बंदियों से कलेक्टर ने चर्चा किया।