जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में शराब नहीं पिलाने को लेकर 3 लोगों ने मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले नवधा आदिले, भगवती आदिले, अनिकेत आदिले के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, धाराशिव गांव के राहुल आदिले ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम में गया हुआ था, वहां नवधा आदिले, उसकी पत्नी भगवती आदिले, उसका बेटा अनिकेत भी मौजूद था. यहां नवधा आदिले ने शराब नहीं पिलाने को लेकर गाली-गलौज ली, जिसे गाली देने से मना किया तो तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.