Sakti Big News : खैरा ग़ांव में महिला पंचायत सचिव से शराबी पति ने की मारपीट, नगरदा थाना में FIR दर्ज

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शराबी पति ने अपनी पंचायत सचिव पत्नी के साथ मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले पति रामकरन जायसवाल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, खैरा गांव की महिला उर्मिला जायसवाल ने बताया कि वह बोकरामुड़ा गांव में पंचायत सचिव के पद में पदस्थ है. उसका पति रामकरन जायसवाल शराबी प्रवृत्ति का है, जो आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है. वह अपने घर के सामने बैठी थी, उसी समय उसके पति ने आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. मामले में नगरदा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big Update : सड़क हादसे में 3 युवकों के मौत का मामला, प्रशासन की समझाइश परिजन ने चक्काजाम किया समाप्त, 3 घण्टे से अधिक तक चला चक्काजाम, तीनों दोस्त रायगढ़ के प्लांट में करते थे काम

error: Content is protected !!