Sheorinarayan News : शिवरीनारायण मठ मंदिर में मनाया गया होली पर्व, भगवान जगन्नाथ जी को गुलाल भेंट कर होली पर्व की शुरुआत की

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के मठ मंदिर में होली पर्व मनाया गया. यहां भगवान जगन्नाथ मंदिर में पुजारियों ने सबसे पहले पूजा की और फिर भगवान जगन्नाथ जी को गुलाल भेंटकर होली पर्व की शुरुआत की. इस दौरान मठ मंदिर की गौशाला में भी गौमाता को गुलाल भेंट की गई और गौमाता का आशीर्वाद लिया गया.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

मठ मंदिर के मुख्तियार सुखराम दास ने बताया कि बरसों से यह परम्परा चली आ रही है. यहां पूजा-अर्चना कर सबसे पहले भगवान जगन्नाथ जी के साथ होली मनाई जाती है. इस दौरान आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

error: Content is protected !!