कोसमंदा गांव के नवनिर्वाचित सरपंच और 20 पंचों ने ली शपथ, पीठासीन अधिकारी, सचिव, पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

जांजगीर के चांपा तहसील क्षेत्र के कोसमंदा गांव के नवनिर्वाचित सरपंच संजय रत्नाकर और 20 वार्डों के पंच वार्ड नंबर 1 गिरधारी कश्यप, वार्ड नंबर 2 रामनारायण कश्यप, वार्ड नंबर 3 गणेशी अनिल कश्यप, वार्ड नंबर 4 सावित्री शिव कश्यप, वार्ड नंबर 5 गेंदबाई महादेव साहू, वार्ड नंबर 6 मीनाक्षी संजोग बरेठ, वार्ड नंबर 7 सीता घनश्याम बसोर, वार्ड नंबर 8 महेंद्र राठौर, वार्ड नंबर 9 जमुना सावन बरेठ, वार्ड नंबर 10 पुष्पेंद्र यादव, वार्ड नंबर 11 प्रतिभा खुलेश्वर सूर्यवंशी वार्ड नंबर 12 मधु शिव टंडन, वार्ड नंबर 13 राजकुमार सूर्यवंशी, वार्ड नंबर 14 दिनेश कुमार राठौर, वार्ड नंबर 15 छतरानी जयप्रकाश कश्यप , वार्ड नंबर 16 रोशनी उपेश राठौर वार्ड नंबर 17 महेश राम कौशिक, वार्ड नंबर 18 सियाराम यादव, वार्ड नंबर 19 सलतनत सूर्यवंशी, वार्ड नंबर 20 भोलूराम सूर्यवंशी ने ईश्वर को साक्षी मानकर और पंचायत अधिनियम के तहत गांव के विकास के लिए शपथ ली है. सभी निर्वाचित सरपंच, पंचों ने कहा कि गांव के विकास के लिए निरंतर काम करेंगे और गांव को एक विकसित गांव बनाने के लिए उन्होंने संकल्प लिया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

इस दौरान पीठासीन अधिकारी प्रेमचंद देवांगन, सचिव यंत्र लाल चौहान, पूर्व सरपंच गजाधर कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

error: Content is protected !!