Janjgir Arrest : 1 करोड़ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले 8 माह से फरार मुख्य आरोपी को मुंबई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, अन्य 3 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी… जानिए पूरे मामले को…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक से 1 करोड़ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले 8 माह से फरार मुख्य आरोपी सतीश सोनवानी को मुंबई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले के अन्य 3 आरोपियों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.



पुलिस के मुताबिक, पेंड्री गांव के अमन कौशिक ने 4 लोगों सतीश सोनवानी, अनुराग राठौर, अंशुल गुहा और ऋषि चौहान को 1 करोड़ 60 लाख रुपये उधारी दिया. जब इस राशि को आरोपियों ने नहीं लौटाया तो युवक अमन कौशिक ने जहर पी लिया था और उसकी बिलासपुर के अस्पताल में मौत हो गई थी.
पुलिस की जांच में अमन कौशिक द्वारा 1 करोड़ 60 लाख रुपये उधारी देने और 4 लोगों द्वारा नहीं लौटाने के बाद उसके बाद सुसाइड किया गया था. इस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने अनुराग राठौर, अंशुल गुहा और ऋषि चौहान को गिरफ्तार किया था और मुख्य आरोपी सतीश सोनवानी फरार था, जिसे 8 माह गिरफ्तार किया गया है.

error: Content is protected !!