कवि बंशीधर मिश्रा धुरंधर हास्य सम्मान से सम्मानित

अकलतरा. हास्य व्यंग्य के कवि बंशीधर मिश्रा को देश का प्रसिद्ध हास्य सम्मान “पंडित धर्मशील चतुर्वेदी धुरंधर हास्य सम्मान 2025” से सम्मानित किया ।उक्त सम्मान कवि बंशीधर मिश्रा को अस्सी घाट बनारस मे अयोजित एक भव्य समारोह मे हास्य कविता मे उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रदान किया गया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था।इस गरिमामयी आयोजन मे वाराणासी के कार्यक्रम के आयोजक कवि नागेश सान्डील्य ,रुद्र नाथ त्रिपाठी,धर्म प्रकाश मिश्रा,राज बनारसी,कवि दमदार बनारसी, कवि प्रशांत बजरंगी,विनय मिश्रा,कुमार बृजेन्द्र,सक्षम मिश्रा सहित नगर के सैकड़ो गणमान्य नागरिक एवं साहित्यकार उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

Related posts:

error: Content is protected !!