सक्ती. अड़भार चौकी पुलिस ने कहरापारा से सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अड़भार के कहरा पारा के पास कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला रहा है. इसके बाद अड़भार चौकी पुलिस ने मौके से जुआ खेलते 6 जुआरी श्रीराम कटकवार, भरत कटकवार, घसिया राम कटकवार, धनंजय प्रसाद उंराव, मंगतू राम कटकवार, छोटे लाल उंराव के कब्जे से 14 सौ 10 रुपये को जब्त करके जुआरियों को गिरफ्तार किया है.






